
- लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
- सीएचसी में भर्ती यात्रियों में तीन की हालत गंभीर, जिला चिकित्सालय किए गए रेफर
सीतापुर। जिले के थाना महोली क्षेत्र से निकले हाईवे पर उस वक्त एक बड़ा हादसा होते-होते बच्चा जब रोडवेज बस हाईवे पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई । बस के टकराते ही उसमें सवार यात्रियों में चीखो पुकार मच गई। जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस पहुंची, सभी घायल यात्रियों को सीएचसी में भर्ती कराया गया । जहां से तीन यात्रियों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें सीतापुर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया । घटना का कारण चालक का नशे में होना बताया जाता है ।
जानकारों की माने तो गोरखपुर से बरेली जा रही रोडवेज बस यात्रियों से भरी हुई थी । महोली कोतवाली क्षेत्र से निकले लखनऊ दिल्ली हाईवे पर पड़ने वाले ग्राम कारीपकर के निक टी हाईवे पर खड़े ट्रक में रोडवेज बस जा टकराई जिससे उसमें सवार यात्री घायल हो गए बस के टकराते ही यात्रियों में चीखों पुकार मच गई आनंद फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई महोली कोतवाली पुलिस ने पहुंचते ही सभी को तत्काल सीएससी भिजवाया जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया उसके बाद उसमें से जिन तीन यात्रियों की हालत गंभीर थी उन्हें तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।










