सीतापुर सड़क हादसा: मुंडन की खुशी में आई मौत, दो मौतें, तीन घायल

सीतापुर : शाहजहांपुर के कालन में बुधवार रात हुए हादसे ने परिवारजन की मुंडन की खुशियां और कमाने की चाह छीन ली हैं। हादसे में फखरपुर के अरुण की पत्नी शर्मिली और लवकुश की मौत हो गई है। हादसे की सूचना फखरपुर पहुंची तो कोहराम मच गया।

शर्मिली के भाई रोहिला गांव के पंकज बताते हैं कि अभी शनिवार को ही भांजे छोटू का मुंडन हुआ था।

बुधवार को बहन और उसके परिवार के लोग हरियाणा कमाने जा रहे थे। बुधवार की रात हुए हादसे ने सारी खुशियां छीन लीं। बहन की जहां मौत हो गई वहीं भांजा-भांजी व बहनोई घायल हुए हैं। बहन का अंतिम संस्कार अब अपने गांव में ले जाकर करेंगे। दूसरी ओर, लवकुश के शव को लेकर उनके फुफेरे भाई ज्ञान प्रकाश गुरुवार की दोपहर फखरपुर पहुंचे तो लोगों की आंखें नम हो गईं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें