
Sitapur : रविवार तड़के सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा ग्राम गढ़िया हसनपुर के पास हुआ, जहां सड़क किनारे खड़े बालू (मोरंग) से भरे एक ट्रक को पीछे से आ रहे एक अन्य तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आगे खड़े ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके चालक जमाल तथा हेल्पर तौकील गाजी उसमें बुरी तरह फंस गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन और हताहत
स्थानीय लोगों की सूचना पर सिधौली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों को ट्रक के केबिन से बाहर निकाला। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली भेजा गया। हेल्पर तौकील गाजी पुत्र छंगा (उम्र लगभग 30 वर्ष), निवासी ग्राम लोखरियान खेड़ा, थाना संडीला, जनपद हरदोई, को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चालक जमाल पुत्र महबूब (उम्र लगभग 30 वर्ष), निवासी ग्राम गढ़िया हसनपुर, की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क के किनारे कर यातायात सुचारू करा दिया है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जल्द ही अनलोड कराकर सड़क से हटाया जाएगा।










