
- अशोक कुमार ने हलीरेपी महिला के खिलाफ खोला मोर्चा
Sitapur : जनपद के संदना थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक ग्रामीण ने अपने खिलाफ दर्ज कराए गए झूठे प्रार्थना पत्र की निष्पक्ष जाँच की गुहार लगाई है। शिवपुरी छूल्हा निवासी अशोक कुमार पुत्र बराती ने पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक शिकायत में आरोप लगाया है कि गाँव की एक महिला, हलिरेपी, ने उससे पुरानी प्रधान चुनाव की रंजिश निकालने के इरादे से यह फर्जी शिकायत दर्ज करवाई है।
अशोक कुमार के अनुसार, हलिरेपी पत्नी स्व० जगन्नाथ ने झूठा छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया था। इसी प्रार्थना पत्र पर 1090 कॉल करके झूठी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, जिसे पुलिस अधिकारी द्वारा संदना थाने भेज दिया गया। अशोक कुमार का साफ कहना है कि हलीरेपी ने इसी मामले को आधार बनाकर, प्रधान चुनाव की पुरानी खुन्नस साधने के लिए, उसके विरुद्ध यह झूठा प्रार्थना पत्र दिया है जिसका एकमात्र उद्देश्य उसे परेशान करना है।
60-70 ग्रामीण बोले, शिकायत मनगढ़ंत, घटना हुई ही नहीं
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, अशोक कुमार के पक्ष में गाँव के 60-70 पुरुष और महिलाएँ भी खुलकर सामने आए हैं। इन सभी ने आज पुलिस अधीक्षक के सामने उपस्थिति दर्ज कराई और सामूहिक रूप से यह बयान दिया कि हलीरेपी द्वारा बताई गई कोई भी घटना वास्तव में घटित नहीं हुई है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह पूरी शिकायत झूठी और मनगढ़ंत है, जिसे केवल अशोक कुमार को फँसाने के इरादे से पेश किया गया है। अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारी से विनती की है कि उनके खिलाफ दर्ज इस प्रकरण की तुरंत निष्पक्ष जाँच कराई जाए और उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।










