सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में गोवध/पशु तस्करी जैसी घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में 03 जनवरी 24 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीन रंजन के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महोली अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में एसओजी व थाना पिसावां की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना इमलिया सुल्तानपुर से वाछिंत 25,000 रूपये के इनामिया शातिर अपराधी बिट्टन अली उर्फ सुहैल पुत्र कमरूद्दीन निवासी आजादनगर थाना इस्लामनगर जनपद बदायुं को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।
जिसके पास से एक अदद देशी तंमचा, दो अदद जिन्दा कारतूस, दो अदद खोखा कारतूस 315 वोर, एक अदद मोटर साइकिल विना नम्बर प्लेट की डीलेक्स विना नम्बर प्लेट की व एक अदद मोबाइल फोन व 200 रूपया बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना इमलिया सुल्तानपुर पर पंजीकृत 328/23 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम में काफी समय से वांछित चल रहा था, जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 रू0 का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व में विभिन्न आपराधिक कृत्यों में कई अभियोग पंजीकृत हैं। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
इनसेट
पुलिस पर चला दी गोली
03 जनवरी 24 को एसओजी व थाना पिसावां की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम वजीरनगर के आगे पुलिया के पास से मोटरसाइकिल से जा रहे संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, तो वह पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने का प्रयास करने लगा, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व गिरफ्तारी के उद्देश्य से की गयी कार्यवाही के दौरान अभियुक्त के दाहिने पैर मे गोली घुटने के नीचे गोली लगी। अभियुक्त का नाम बिट्टन अली उर्फ सुहैल पुत्र कमरूद्दीन निवासी आजादनगर थाना इस्लामनगर जनपद बदायुं ज्ञात हुआ। अभियुक्त को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।