सीतापुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बिसवां विकास खण्ड की प्रगति पर समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

सीतापुर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खण्ड-बिसवां की विभिन्न इंडीकेटर्स पर प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त इंडीकेटर्स पर निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित की जाए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने हेल्थ एंड न्यूट्रीशन, एजुकेशन, एग्रीकल्चर और वाटर रिसोर्स, फाइनेंशियल इंक्लूजन, स्किल डेवलेपमेंट, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सोशल डेवलेपमेंट जैसे अहम क्षेत्रों पर विभागवार चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों को मानकों के अनुसार डाटा फीडिंग में सुधार और सटीकता सुनिश्चित करनी चाहिए।

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एफ.पी.ओ. और एस.एच.जी. की स्थापना और संचालन पर भी जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, स्पांसरशिप योजना, बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना और दिव्यांग पेंशन योजना के लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

दूसरी ओर, जिलाधिकारी ने विकास खण्ड बिसवां के सभी गांवों को बी.एस.एन.एल. द्वारा उच्च गुणवत्ता की इंटरनेट सेवा से जोड़ने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, ग्राम पंचायत समितियों को सक्रिय करने और उनकी नियमित बैठकों के आयोजन पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों को समय से पूर्ण करने, जल जीवन मिशन के अंतर्गत सड़कों के रिस्टोरेशन कार्य में सुधार और गृह नल संयोजन को बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए, ताकि सभी योजनाओं का लाभ समय पर और पूरी गुणवत्ता के साथ लोगों तक पहुंच सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने, मृदा परीक्षण बढ़ाने और कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुधारने के भी निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बिसवां सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी योजनाओं का डाटा शुद्धता के साथ वेबसाईट पर अपलोड किया जाए और जिन इंडीकेटर्स में खराब प्रगति दिख रही हो, उन्हें सुधारने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें