
- खाद की कमी नही, नियमानुसार होगा आवंटन-कृषि विभाग
Sitapur : जिले के फुटकर खाद विक्रेता आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और एक ज्ञापन एडीएम को सौपा। उनका कहना था कि प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार थोक विक्रेता उन्हें यूरिया का आवंटन नही कर रहे है। वही कृषि विभाग का कहना है कि बिना अथॉरिटी वालो को खाद नही दी जा सकती, नियमानुसार ही यूरिया का आवंटन फुटकर दुकानदार को किया जाएगा।
दरअसल जिलाधकारी डॉ राजा गणपति आर ने जिले भर के फुटकर विक्रेताओं की एक यूरिया आवंटन की सूची जारी की है। उस सूची के आधार पर आज फुटकर खाद विक्रेताओं का संगठन कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहाँ उन्होंने पत्रकारो से रूबरू होते हुए कहा कि सूची के अनुसार फुटकर खाद विक्रेताओं को खाद नही दी जा रही है। इसी समस्या को लेकर वह लोग डीएम से मिलने के लिये आए थे लेकिन उनके मौजूद ना होने के कारण व्यापारियों ने ज्ञापन एडीएम नीतीश कुमार सिंह को दे दिया। एडीएम ने पूरी बात सुनकर कहा कि इसकी जांच कराकर कृषि विभाग से वार्ता करेंगे और जो नियमानुसार होगा उसी के तहत अग्रिम कार्रवाई होगी। वही जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार से जब वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि जिले में जिन लोगो के पास अथॉरिटी है उन्ही को नियमानुसार यूरिया खाद दी जा रही है और आगे भी आवंटन उसी अनुसार होगा। नियम विरुद्ध कोई भी कार्य नही होगा।











