
Sitapur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन के सीतापुर जंक्शन पहुंचने पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जहां जिले के जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रियों का अभिनंदन किया।
स्टेशन पर उत्साह का माहौल

वंदे भारत ट्रेन के सीतापुर जंक्शन पहुंचने पर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा। स्वागत कार्यक्रम में सिधौली विधायक मनीष रावत, राज्य मंत्री राकेश राठौर ‘गुरु’, नगर पालिका अध्यक्ष सीतापुर नेहा अवस्थी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र अवस्थी और प्रशासन की तरफ से अपर जिलाधिकारी निरीश कुमार सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

स्टेशन पर एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान लगाई गई एलईडी टीवी के माध्यम से मौके पर मौजूद सभी लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरी झंडी दिखाने और उनके उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।

यात्रियों ने बताया ‘बेहद सुविधाजनक’
दैनिक भास्कर ने स्टेशन पर मौजूद और लखनऊ से वंदे भारत ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों से बातचीत की। यात्रियों ने इस सुविधा को ‘बहुत अच्छी’ बताते हुए खुशी जाहिर की। यात्रियों ने कहा कि यह ट्रेन सीतापुर से हरिद्वार की ओर जाने वाले लोगों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगी। उन्होंने इस बड़ी सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

यात्रा का रूट और समय
आपको बता दें कि लखनऊ से सहारनपुर के लिए शुरू की गई यह वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। सोमवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी।लखनऊ से रवाना होने के बाद इसका पहला स्टॉपेज सीतापुर जंक्शन होगा। इसके बाद यह ट्रेन शाहजहांपुर, बरेली, नजीबाबाद, मुरादाबाद, रुड़की होते हुए अंतिम स्टॉपेज सहारनपुर पहुंचेगी। यात्रियों को करीब 7 घंटे का सफर तय करना पड़ेगा।

हरिद्वार कनेक्टिविटी: इस ट्रेन से रुड़की तक का सफर आसान हो जाएगा। यात्रियों ने बताया कि वे रुड़की तक ट्रेन से पहुंचकर, वहां से दूसरा वाहन लेकर आसानी से हरिद्वार पहुंच सकते हैं।
इस ट्रेन से सीतापुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों और उत्तराखंड तक की यात्रा अब अधिक आरामदायक और तेज हो जाएगी।










