
Sitapur : पुलिस अधीक्षक सीतापुर, अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद में महिला संबंधी अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई जारी है।
इसी क्रम में, आज दिनांक 25.09.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, आलोक सिंह के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर, विनायक भोंसले के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।
थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 280/25 धारा 333/64(1)/352/351(ए) बीएनएस व 4(2) पॉक्सो एक्ट में वांछित शातिर अपराधी राशिद पुत्र मोहम्मद शफीक (ग्राम फत्तेहपुर नबी नगर, थाना लहरपुर, सीतापुर) को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
आज (25.09.2025) थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा वैदेही वाटिका के पास मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया। रोकने की कोशिश करने पर, अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।
पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ और गिरफ्तारी के उद्देश्य से जवाबी कार्रवाई की, जिसके दौरान अभियुक्त के बाएँ पैर में गोली लगी और वह पकड़ा गया। पूछताछ में उसकी पहचान वांछित अपराधी राशिद पुत्र मोहम्मद शफीक के रूप में हुई।
यह भी पढ़े : Sonam Wangchuk : लद्दाख में हिंसा के बाद सोनम वांगचुक पर सरकार का एक्शन! SECMOL का FCRA लाइसेंस रद्द










