सीतापुर : रेलवे के अधिकारियों ने एक्सप्रेस ट्रेन में मारा छापा, बिना टिकट 110 यात्री पकड़े, 72320 रुपए का वसूला जुर्माना

  • सीतापुर से ऐशबाग जाने वाली ट्रेन में छापा

सीतापुर। बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एलटीटी-सीतापुर-एलटीटी एक्सप्रेस में अचानक रेलवे विभाग के अधिकारियों ने छापा मार दिया। अचानक पड़े छापा मार कार्रवाई को जब तक यात्री समझते तब तक पुलिस समेत अधिकारी ट्रेन को घेर कर चढ़ चुके थे। यात्रियों को जैसे ही चेकिंग का आभास हुआ कि उनमें हडकंप मच गया। कुछ यात्री इधर-उधर भागने लगे लेकिन वह सफल नहीं हो सके क्योंकि नीचे खड़ी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। टिकट निरीक्षण के दौरान 110 यात्री बिना टिकट के पकडे गए जिनसे 72320 रूपया का जुर्माना वसूला गया।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता केे नेतृत्व तथा सहायक वाणिज्य प्रबन्धक मुकेश कुमार के निर्देशन में लखनऊ मण्डल के ऐशबाग जं0-सीतापुर जं0 रेलखण्ड पर गाड़ी संख्या 12107/12108 (एलटीटी-सीतापुर-एलटीटी एक्सप्रेस) में औचक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। टिकट चेकिंग के दौरान उक्त टेªनों पर 110 बिना टिकट/अनियमित रेल यात्रियों को जॉच अभियान में पकड़ा गया।

इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए बिना टिकट/अनियमित 110 यात्रियों से रूपया 72,320 (बहत्तर हजार तीन सौ बीस रुपया) का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान यात्रियांे को टिकट लेकर यात्रा करने हेतु जागरूक भी किया गया। इस जॉच अभियान को सफल बनाने में वाणिज्य अधीक्षक, मुख्यालय फरीद अहमद एवं चेकिंग स्टॉफ व रेल कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे