
- प्रभारी मंत्री ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश
Sitapur : राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर 31 अक्टूबर 2025 से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राष्ट्र के एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल की अविस्मरणीय योगदान रहा है। सरदार बल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान के संबंध में सभी नागरिकों व विशेषकर युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिये पद यात्रा तथा कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जायेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्णमनोयोग से सभी कार्यक्रमों आयोजित कराना सुनिश्चित करें
प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि आयोजित होने वाली रन-फॉर यूनिटी हेतु पर्याप्त चिकित्सा शिविर लगवायें तथा अन्य कार्यक्रमों में भी प्राथमिक चिकित्सा हेतु समुचित व्यवस्था की जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि आयोजित किये जायें तथा विजेताओं को पुरूस्कृत भी किया जाये। सभी विद्यालयों एवं कार्यालयों में सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कार्यक्रम भी आयोजित कराये जायें। सभी पंचायत भवनों में भी व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराये जायें। कार्यक्रमों में सभी को अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग हेतु प्रेरित किया जाये तथा गर्व से स्वदेशी के उपयोग का संकल्प एवं आत्मनिर्भर भारत हेतु शपथ दिलायी जाये। प्रभारी मंत्री ने सम्पूर्ण जनपद के सभी आयोजनों को पूरी भव्यता के साथ आयोजित कराये जाने हेतु निर्देश दिये।
बैठक के दौरान सांसद मिश्रिख अशोक रावत, सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान, विधायक सिधौली मनीष रावत, विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल भारतवर्ष की धरोहर-मयंकेश्वर

सीतापुर। भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत की प्रमुख धरोहरों में से एक है राष्ट्र उनके योगदान को अमूल्य पूंजी के रूप में स्वीकार करता है। वह हम सब के स्वाभिमान भी है आज अखंड भारत का निर्माण उन्हीं की सोच और संघर्ष का प्रतिफल है। उक्त बातें जिले के प्रभारी मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह द्वारा सीतापुर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कही गई। उन्होंने बताया की सरदार साहब की 150 वीं जन्म जयंती पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में लोकसभा में पदयात्रा, रोड यात्रा, राष्ट्रीय पदयात्रा, विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन, जिले के पार्कों में कार्यक्रम, अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम, निबंध ,भाषण, रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता, आदि कार्यक्रम संपन्न होंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि सीतापुर जिला अभियान के सभी कार्यक्रमों में संपूर्ण ऊर्जा के साथ सहभागिता करेगा और पार्टी के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी पदाधिकारी सरदार साहब को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रमों को संपन्न करेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से सांसद मिश्रिख अशोक रावत एमएलसी पवन सिंह चौहान विधायक शशांक त्रिवेदी विधायक मनीष रावत विधायक रामकृष्ण भार्गव विधायक निर्मल वर्मा जिला प्रभारी नीरज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्ता कार्यक्रम सहसंयोजक नीरज वर्मा झल्लर आदि लोगों उपस्थित रहे।
जिला कार्यालय पर कार्य योजना बैठक संपन्न
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला की अध्यक्षता में भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर कार्य योजना बैठक संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री मंयकेश्वर शरण सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी नीरज सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में प्रदेश नेतृत्व के द्वारा घोषित कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई एवं कार्यक्रमो के कुशल संचालन के लिए टीमों का गठन भी किया गया।










