सीतापुर। कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयार्क (यू0एस0ए0) तथा रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से जनपद सीतापुर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित परियोजना डिलीवरिंग नेक्स्ट जनरेशन ई-पब्लिक सर्विस वाया मोबाइल टेक्नोलॉजी इन उत्तर प्रदेश, ई-एजुकेशन, ई-हेल्थ एण्ड ई-एग्रीकल्चर के परियोजना सहायक श्री निरुपम बाजपेयी एवं परियोजना हेड द्वारा जनपद के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि के विभाग के प्रमुख अधिकारियोंध्कर्मचारियों तथा हितधारकों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं उद्यमियों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापति भी उपस्थित रहे। बैठक के विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसमें बताया गया कि कैसे टेक्नालाजी का प्रयोग कर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है और लोगों को लाभ दिया जाता है। साथ ही उन्होंने बच्चों से वार्ता भी की।
न्यूयार्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी तथा रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से आए निरूपम बाजपेई तथा अमेरिकन इकोनामिस्ट, डायरेक्टर ऑफ अर्थ इंस्टीट्यूट जेफरी सैक एवं डा. सोनिया ने सोमवार को सीतापुर का दौरा किया। न्यूयार्क की धरती से आए इन प्रोफेसरों ने विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल समेत विभिन्न अनेकों अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा तथा कृषि क्षेत्र में संभावनाएं तलाशने को लेकर चर्चाएं हुई। इसके लिए चिन्हित किए गए ब्लाक लहरपुर, रेउसा, कसमंडा तथा महोली से इसकी शुरूआत होगी। जहां पर टीम के अधिकारी तीनों विभागों के आधारभूत आंकड़े तलाश करेंगे।
इन विदेशी अधिकारियों के विकास भवन पहुंचने पर सभी ने उनका स्वागत किया। गुलदस्तों की जगह पौधे भेंट कर उनका सम्मान किया गया। सभागार में मौजूद स्कूली छात्रों ने गुलाब के फूल देकर उनका सम्मान किया। इस दौरान बाहर से आए इन मेहमान ने अपने प्रोजेक्ट के विषय में वार्ता शुरू की।आपको सबसे पहले यह बता दें कि न्यूयार्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी तथा रिलायंस फाउंडेशन दोनों मिलकर पूरे प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा कृषि क्षेत्र में कुछ नया करने की रणनीति बनाई है। जिसकी हरी झंडी शासन की तरफ से मिल गई है।
इस पर कार्य करने के लिए पूरे प्रदेश में सीतापुर जिले को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चिन्हित किया गया है। इस जिले में इनके द्वारा बनाई गई रणनीति के तहत ब्लाक लहरपुर, रेउसा, कसमंडा तथा महोली को चिन्हित किया गया है। इन ब्लाकों में न्यूयार्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी तथा रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से तीनों विभागों के विभिन्न प्रस्तावित आंकड़े तलाशे जाएंगे और फिर उन पर कार्य शुरू होगा। जिसके तहत चारों ब्लाकों में बेस लाइन सर्वे किया जाएगा।
उसी को लेकर आज दूसरे चरण की वार्ता डीएम और सीडीओ की मौजूदगी में हुई। वार्ता करीब एक घंटा तक चली जिसमें न्यूयार्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी तथा रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से बनाई गई रणनीति पर चर्चा हुई। इस पायलट प्रोजेक्ट पर शीघ्र ही कार्य शुरू होगा। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी मंजीत सिंह, डीपीओ मनोज कुमार राव, डीपीआरओ मनोज कुमार, एसीएमओ समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।
इनसेट : इन स्थानों का किया निरीक्षण
डिलिवरिंग नेक्स्ट जेनरेशन ई पब्लिक सर्विसेज वाया मोबाइल टेक्नोलॉजी के परियोजना सहायक ने कमलापुर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सक से वार्ता करते हुये वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। अध्ययन टीम द्वारा भ्रमण के दौरान इस विषय पर विशेष रूप से जानकारी ली गयी कि संचालित योजनाओं में किस प्रकार तकनीकी का उपयोग करके पात्रों को और अधिक लाभ दिया जा रहा है
इसे किसी प्रकार से और अधिक बेहतर बनाया जा सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान पर, डॉ0 मुदित दीक्षित, डॉ0 अमित कपूर, प्रधान महोली धर्मेंद्र सिंह, फार्मासिस्ट जे0बी0 सिंह, स्टाफ नर्स प्रिया गौतम, बेबी वर्मा, ए0एन0एम0 निधि मिश्रा, लैब टेक्नीशियन रोबिन कश्यप सहित स्टाफ मौजूद रहे। साथ ही कृषि बीज भण्डार सिधौली के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी ली कि किसानों से कैसे समन्वय स्थापित किया जाता है व कैसे कृषि में तकनीक का प्रयोग कर अधिक उपज कैसे प्राप्त की जा सकती है। वर्तमान में संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में तकनीकी के व्यापक उपयोग एवं कृषि सूचना तंत्र पर भी चर्चा की गयी।