Sitapur: पालिकाध्यक्ष ने पूर्णागिरी नगर में निर्माणाधीन कार्य का लिया जायजा


Sitapur: पालिकाध्यक्ष नेहा अवस्थी ने शुक्रवार को शहर के पूर्णागिरी नगर मोहल्ले का भ्रमण किया। उन्होंने निकाय की ओर से चल रहें निर्माण कार्य का जायजा लिया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पूर्णागिरी नगर के लोगो को जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिये पालिका प्रशासन चेम्बर का निर्माण करा रहा है। उन्होंने कार्य को बारिश से पहले पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चेम्बर कार्य पूर्ण हो जाने के बाद काफी हद तक जल भराव की समस्या दूर हो जायेगी।

पालिकाध्यक्ष ने मोहल्लेवासियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि बारिश से पहले नगर के सभी नाले-नालियों की सफाई का अभियान चला कर अवरोधों को दूर किया जायेगा ताकि जल प्रवाह को सुलभ बनाया जा सकें। पूर्णागिरी नगर के निवासी डी.के.वर्मा, अरविन्द वर्मा, उत्सव तिवारी, अनिरूद्ध शुक्ला ने निकाय के कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि मोहल्ले के लोग जल भराव से परेशान होते रहे है, विगत वर्ष पालिकाध्यक्ष ने क्षेत्र का भ्रमण कर पानी निकासी की व्यवस्था करायी थी और अब इस समस्या से पूर्णतः निजात दिलाने के लिये चेम्बर का निर्माण कराया जा रहा है। मोहल्लेवासियों ने चेम्बर निर्माण केे लिये पालिकाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पंकज पाण्डेय, श्रीमती मधु श्रीवास्तव, श्रीमती सीमा गौतम, अंजनी मिश्रा, सचिन मिश्र, आकाश सिंह आदि मौजूद रहें।

यह भी पढ़े :

लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-accused-molestation-reached-police-station/
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’
https://bhaskardigital.com/bjp-leader-balmukund-insulted-tricolour-wiped-sweat/
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’
https://bhaskardigital.com/vyomika-singh-ram-gopal-yadav-clarified-caste-was-known/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात