
- बिजली के जर्जर तार बदलने और परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाने का सख्त आदेश
- मेले के दौरान मांस-मदिरा की दुकानें रहेंगी पूर्णतः बंद, सुरक्षा के लिए तैनात होंगे सीसीटीवी
Sitapur : जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 84 कोसीय होली परिक्रमा मेला की अब तक की गयी तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 84 कोसीय परिक्रमा एवं पंचकोसीय परिक्रमा पड़ाव के मार्गों का दुरूस्तीकरण कराया जाये एवं जहां पर सड़क पैचिंग का कार्य होना है, वहां पर कार्य प्रारम्भ किया जाये। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये गये कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कराया जाये। उन्होंने संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि पड़ाव में पड़ने वाले मार्गों की झाड़ियों की साफ-सफाई अवश्व करा दी जाये एवं जहां-जहां अवैध अतिक्रमण की स्थिति उत्पन्न हो रही है, ऐसे में अतिक्रमण को हटवाये जाने की कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सुरक्षा के दृष्टिगत घाटों पर बैरीकेटिंग, साफ-सफाई, शौचालय, रंगाई-पुताई आदि के कार्य होने हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये एवं जिन स्थानों पर साइजेन लगाये जाने हैं, उनको भी लगवा दिया जाये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत के जर्जर हुये तारों को बदलवानें की कार्यवाही की जाये तथा जहां पर तार नीचे लटक रहे हैं, उनके लिये उचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाये तथा विद्युत के खम्भों को सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध किये जायें।
पुलिस विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परिक्रमा के दौरान मॉस एवं मदिरा की दुकानें पूर्णतया बन्द रखी जायें, इसके लिये विशेष प्रबंध सुनिश्चित किये जायें एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती रखी जाये। ट्राफिक व्यवस्था सुदृढ़ रहे एवं जिन स्थानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे स्थापित होने हैं, वहां पर संबंधित से समन्वय स्थापित करते हुये सी0सी0टी0वी0 कैमरे स्थापित करा दिये जायें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वाहन पार्किंग का स्थान चिन्हित करते हुये कार्य प्रारम्भ करा दिया जाये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।










