Sitapur : प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

  • रेउसा में ‘लखनऊ सेवा हॉस्पिटल’ पर गिरी गाज
  • विधायक ज्ञान तिवारी के हस्तक्षेप पर अस्पताल सीज, संचालक गिरफ्तार

Reusa, Sitapur : तंबौर रोड स्थित लखनऊ सेवा हॉस्पिटल में इलाज में घोर लापरवाही के कारण एक 18 वर्षीय नवविवाहिता की मौत के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। स्थानीय विधायक ज्ञान तिवारी के कड़े हस्तक्षेप के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया और अस्पताल को सीज करते हुए संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

18 वर्षीय पंछी पत्नी शुभम पांडे, निवासी बड़हीडीह को प्रसव के लिए गुरुवार की शाम को लखनऊ सेवा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि प्रसव के दौरान उसका बड़ा ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई और शुक्रवार सुबह उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया।

विधायक के एक्शन पर तत्काल कार्रवाई

परिजनों ने मामले की सूचना क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी को दी। विधायक ने तत्काल अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए। विधायक के कड़े एक्शन के बाद तत्काल प्रभाव से अस्पताल को सीज करने की कार्रवाई की गई। पुलिस ने अस्पताल संचालक तथाकथित चिकित्सक एएम रजा को गिरफ्तार कर लिया है। विधायक ने पुलिस को संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के भी निर्देश दिए।

परिजनों का हंगामा और स्थानीय लोगों में आक्रोश

मृतका की मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा। उनका कहना था कि यदि समय पर उचित इलाज मिला होता तो पंछी की जान बचाई जा सकती थी। मीडिया और विधायक के मौके पर पहुंचने के बाद परिजन शांत हुए और कार्रवाई के बाद संतुष्ट हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी इस अस्पताल में कई जच्चा-बच्चा की मौतें हो चुकी हैं, जिससे अस्पताल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें