
- पीसीएस परीक्षा के दौरान सीतापुर में हंगामा
- माँ ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
Sitapur : शनिवार को आयोजित पीसीएस परीक्षा के दौरान सीतापुर के एक केंद्र पर मानवीय संवेदनशीलता की कमी का मामला सामने आया है। परीक्षा देने आई एक गर्भवती परीक्षार्थी की केंद्र के अंदर तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे तत्काल एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। पीड़ित परीक्षार्थी की माँ ने पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। पैदल चलने से तबियत बिगड़ी, डॉक्टर ने किया था मना लखनऊ से अपनी माँ शीला देवी और बहन के साथ कार से परीक्षा देने सीतापुर पहुँची परीक्षार्थी जान्हवी को डॉक्टरों ने स्वास्थ्य कारणों से पैदल चलने के लिए मना किया था।
जान्हवी की माँ शीला देवी ने आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस प्रशासन से निवेदन किया था कि जान्हवी को परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज के अंदर तक गाड़ी से जाने की अनुमति दी जाए। उनकी गुहार के बावजूद, एक पुलिसकर्मी ने उनकी गाड़ी को केंद्र से काफी दूर बाहर ही रोक दिया। मजबूरन जान्हवी को काफी दूर पैदल चलकर परीक्षा केंद्र के अंदर जाना पड़ा, जिसके कारण उनकी तबियत बिगड़ गई।
एम्बुलेंस से भेजा गया अस्पताल परीक्षा के दौरान जान्हवी की तबियत बिगड़ते ही केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की और उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
परीक्षार्थी की माँ शीला देवी ने पुलिस प्रशासन पर असंवेदनशीलता दिखाने और जान्हवी को पैदल चलने के लिए मजबूर करने के कारण तबियत खराब होने का आरोप लगाया है। इस घटना ने परीक्षा केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों की मानवीय दृष्टिकोण और संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।