
सीतापुर। आज ग्राम पंचायत गद्दीपुर चितहरी ब्लाक खैराबाद थाना कोतवाली देहात तहसील व जिला सीतापुर के किसानों ने जिलाधिकारी के समक्ष पेश होकर प्रधान पर जबरन चक रोड पाटे जाने का आरोप लगाया है।
किसानों का आरोप है कि उनके खेत ग्राम गौरा अर्जुनपुर में नदी के उत्तर तरफ पड़ते हैं ग्राम गौरा अर्जुनपुर के प्रधान राम सकल के द्वारा अपनी ग्राम सभा के लोगों की जमीन बचाने के लिए हम लोगों के खेत से होकर चकमार्ग जबरन निकाला जा रहा है जबकि उक्त चकमार्ग नक्शे में नहीं है नक्शे में दूसरी तरफ है।

किसानों का कहना था कि नक्शे के अनुसार चकमार्ग पटवाया जाय अन्यथा गरीब किसानों की जमीन चकमार्ग में पड़ने से हम लोग बर्बाद हो जायेगे। रोजी रोटी का जरिया नहीं बचेगा। उक्त प्रधान दबंग किश्म का व्यक्ति है उसकी पुलिस से सांठ गांठ है। जरा सी बात पर पुलिस को बुला लेता है। जबकि किसानों की बात पुलिस भी नहीं सुनती है।
किसानों ने आरोप लगाया कि पुलिस आयी थी और दरोगा ने हम लोगो को धमकाया और कहा कि चकमार्ग यहीं पर पटेगा तुम लोग रोक सकते हो तो जाकर कार्यवाही करो। मौके पर जांच एवं पैमाईस कराया जाना अति आवश्यक है। उक्त चकमार्ग क्षेत्रीय लेखपाल की मिली भगत से हो रहा है हम गरीबों की कोई भी बात नहीं सुनी जा रही है।
किसानों ने मांग की है कि मौके पर पटवाए जा रहे चकमार्ग को तुरन्त रोकवा दिया जाय एवं नक्शे के अनुसार मौके पर पैमाईस करके चकमार्ग पटवाया जाय। जिलाधिकारी ने पूरी बात सुनने के बाद एसडीएम सदर को जांच के निर्देश दिए है।