
सीतापुर। जिले के सेवता विधानसभा क्षेत्र के रेउसा इलाके में राजकीय इंटर कॉलेज के अभाव में गरीब परिवारों के छात्र-छात्राओं को हाईस्कूल के बाद की पढ़ाई जारी रखने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए, जिला कांग्रेस कमेटी-सीतापुर के उपाध्यक्ष और 150, सेवता विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि रिज़वान अहमद ने प्रदेश सरकार से रेउसा में एक राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना करने की मांग की है।
आर्थिक तंगी से जूझते परिवार
सांसद प्रतिनिधि रिज़वान अहमद ने बताया कि क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज न होने से खासकर गरीब परिवारों के बच्चे, जो आर्थिक तंगी के कारण निजी शिक्षण संस्थानों में दाखिला नहीं ले पाते, उन्हें मजबूरन अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है। यह स्थिति उन परिवारों के सपनों पर पानी फेर देती है, जो अपने बच्चों को शिक्षित देखना चाहते हैं।
बेटियों के लिए अधिक मुश्किल
अहमद ने यह भी कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज के अभाव में सबसे अधिक समस्या बेटियों के समक्ष है। सुरक्षित और सुलभ शिक्षा का विकल्प न होने से, कई माता-पिता अपनी बेटियों को आगे की पढ़ाई के लिए बाहर भेजने से कतराते हैं, जिससे उनकी शिक्षा अधूरी रह जाती है।
शिक्षा विभाग के अधीन है कॉलेज का निर्माण
अहमद ने स्पष्ट किया कि राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण और मान्यता देना राज्य सरकार के अधीन है, और शिक्षा विभाग इन्हें संचालित करता है। उन्होंने सरकार से इस समस्या को गंभीरता से लेने का आग्रह किया, ताकि रेउसा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा का उजाला फैल सके।
शिक्षा का दीप प्रज्ज्वलित करने की अपील
रिज़वान अहमद ने अपनी मांग में कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना से न केवल शिक्षा की राह आसान होगी, बल्कि उन परिवारों में भी शिक्षा का दीप प्रज्ज्वलित हो सकेगा, जो धन की कमी के चलते अपने बच्चों को आगे नहीं पढ़ा पा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश सरकार इस दिशा में जल्द ही कोई ठोस कदम उठाएगी।