सीतापुर : चिलचिलाती धूप में तालाब भी खाली, बेजुबानों के सामने पेयजल की समस्या

सकरन, सीतापुर। क्षेत्र में इन दिनों गर्मी का पारा दिन प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है। अप्रैल माह के अंत में ही पारा 40 सेंटीग्रेट से ऊपर है। भीषण गर्मी व तपिश ने मानव ही नहीं अपितु पशु-पक्षियों को भी बेहाल कर दिया है। बदलते मौसम के मिजाज व लगातार चढ़ते पारे से यहां तालाब सूखने की कगार पर हैं। ऐसे में पशु पक्षियों तथा बेजुबानों के सामने पेयजल की विकराल समस्या खड़ी हो रही है। आलम यह है कि चिलचिलाती इस धूप में प्यास बुझाने के लिए जंगली जानवर भटक रहे हैं। अब सूखती हलक को तर करने के लिए इन्हें मजबूरन ग्रामीण आबादी की तरफ रुख करना पड़ रहा है।

दरअसल, क्षेत्र में स्थित तालाब, पोखरों व जलाशयों में इन दिनों धूल उड़ रही है,जिसके चलते जंगली जानवरों व ग्रामीण मवेशियों को पेयजल की भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा यूं तो ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों रुपए खर्च कर अमृत सरोवरों का निर्माण किया गया है परंतु जमीनी स्तर पर इनकी हकीकत वास्तविकता से परे है।

ग्राम पंचायत में स्थित इन अमृत सरोवरों में अमृत जैसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा। कुछ विशेष ग्राम पंचायतों की बात करें तो यहां अमृत सरोवरों के नाम पर सरकारी धन का एक बड़ा हिस्सा गबन कर इन्हें खस्ताहाल छोड़ दिया गया। ऐसे में लाखों रुपये से बनाये गए यह तालाब बे-मकसद साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि पंचायत में स्थित इन तालाबों में पानी उपलब्ध कराया जाए। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन में बैठे जिम्मेदार इन सूखे तालाबों को भरने की व्यवस्था तक नहीं कर पा रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे