Sitapur : पुलिस की बड़ी सफलता 20,000 रुपये का इनामी गैंगस्टर सलमान गिरफ्तार

Sitapur : पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपराध की रोकथाम और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए गए हैं।

उक्त निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) दुर्गेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेदप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना सदरपुर पुलिस टीम ने मु०अ०सं०165/25 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबद्ध एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत वांछित इनामिया अभियुक्त सलमान पुत्र कलीम, निवासी ग्राम ठकुरनटोला, थाना तंबौर, जनपद सीतापुर को केवानी नदी के पास से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त करीब डेढ़ माह से वांछित था। पुलिस अधीक्षक द्वारा उसकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व में गोवध जैसे अपराधों के संबंध में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार

Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें