सीतापुर : पुलिस ने 20 लाख के मोबाइल फोन किए बरामद, पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में वितरित किए गए मोबाइल

  • खोये हुए कुल 150 अदद मोबाइल फोन बरामद

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीन रंजन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अपराध दिनेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व में एसओजी पुलिस टीम द्वारा मोबाइल खोने के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए कुल 150 अदद खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।

बरामद मोबाइल फोन्स में 131 स्मार्ट फोन्स एवम् 19 कीपैड फोन्स है जिनकी अनुमानित कीमत लगभग बीस लाख रुपये आंकी गयी है। आज पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा एसओजी टीम द्वारा बरामद किये गये 150 अदद मोबाइल फोन्स को उनके मालिको के सुपुर्द किया गया। खोये हुए मोबाइल पुनः पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित लोगो एवम् प्रेस के माध्यम से आमजनमानस को किसी भी प्रकार के पुलिस सहयोग के लिये जनपद की एसओजी/क्राइम ब्रांच से संपर्क करने के लिये कहा गया।

यह है पुलिस विभाग की एसओजी टीम

प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र विक्रम सिंह, निरीक्षक अमर सिंह, उ.नि.राजबहादुर, हे0का0 शराफत अली, क0आ0 गुरपाल सिंह, हे0का0 विष्णु सिंह, हे0का0 विशाल गुप्ता, हे0का0 रोहित तोमर, म0का0डाली रानी , का0 भूपेन्द्र राणा, का0 दीपक रंजन, का0 अभिषेक तोमर, का0 अंकुर बालियान, का0 प्रशान्त सिंह, का0 राहुल कुमार, का0 सोहनपाल राठी, का0 रवि सिंह, का0 चन्द्रप्रकाश वर्मा, का0 दानवीर, का0 भानु राठी, का0 अमित मांगट, का0 शैंकी यादव।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें