Sitapur : पुलिस ने 3 घंटे में ढूंढा गुमशुदा बालक, परिजनों ने की सराहना

Sitapur : सीतापुर पुलिस ने एक गुमशुदा 14 वर्षीय बालक को महज 3 घंटे में सकुशल ढूंढकर उसके परिवार को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर यह त्वरित कार्रवाई की गई, जिसकी स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की है।

क्या था मामला

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पिपरी कलां गाँव के निवासी श्री बंशी ने 9 सितंबर 2025 को दोपहर 1 बजे पुलिस को शिकायत दी कि उनका 14 वर्षीय बेटा रंजीत 8 सितंबर को दोपहर 3 बजे साइकिल से दोस्तपुर गाँव में मेला देखने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा।

शिकायत मिलते ही, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री नेहा त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमर सिंह ने एक टीम का गठन किया।

3 घंटे में मिली कामयाबी

गठित टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रंजीत की तलाश शुरू की। संभावित जगहों और सार्वजनिक स्थानों पर गहन खोजबीन के बाद, पुलिस ने गुमशुदा रंजीत को 3 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया।

पुलिस ने रंजीत को उसके परिवार को सौंप दिया, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें: नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर यूपी के सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट,  हेल्पलाइन नंबर जारी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सेना ने टीटीपी कमांडर अलीमुल को मार गिराया, 8,000 से ज्यादा आतंकी अभी भी मौजूद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें