सीतापुर पुलिस ने ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सीतापुर जिले के सिधौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो भोले-भाले लोगों को भ्रमित कर उनसे ठगी करता था। आरोपी सुजीत कुमार, जो ग्राम बेहटी मान साह, महमूदाबाद का निवासी है, को सिधौली पुलिस टीम ने कुवरगड्डी नहर पट्टी के पास गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा की गई तलाशी में आरोपी के पास से कई संदिग्ध सामान बरामद किए गए हैं, जिनमें दो फिंगर प्रिंट मशीन, तीन मोबाइल सेट, दो आधार कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आईडी कार्ड, एक मोबाइल कनेक्टर केबल, तीन सिम कार्ड (JIO DIGITAL LIFE पैकेट), 10 सिम कार्ड पैकेट (VI PREPAID), और 1020 रुपये नगद शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह न तो किसी बैंक में कार्यरत था और न ही किसी सरकारी नौकरी में था। आरोपी ने बताया कि वह गले में आईडी कार्ड लटकाकर लोगों को बैंक अधिकारी के रूप में भ्रमित करता था और फिंगर प्रिंट मशीन का इस्तेमाल करके कम पढ़े-लिखे लोगों से उनके KYC (कस्टमर योर कनेक्ट) के नाम पर अंगूठे का निशान और बैंक खाता जानकारी प्राप्त करता था। इसके बाद आरोपी इन जानकारी का दुरुपयोग कर बैंक से पैसे निकालता था।

आरोपी के मुताबिक, वह अपने नाम और जन्मतिथि को बदलकर आधार कार्ड भी तैयार करवा लेता था और उसे लोगों को धोखा देने के लिए इस्तेमाल करता था। उसने 12 जनवरी 2025 को ग्राम गिरधरपुर में एक महिला से उसका अंगूठा लेकर पांच हजार रुपये निकाले थे। पकड़े गए पैसे भी इसी घटना से संबंधित हैं।

इस घटना के बाद सिधौली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। थाना सिधौली पर मु.अ.सं. 15/2025 के तहत धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में और जानकारी जुटाने के लिए आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि अन्य मामलों का भी खुलासा किया जा सके।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के धोखाधड़ी करने वालों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा बैंक या सरकारी नौकरी का झांसा देने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें