सीतापुर : पुलिस प्रशासन को मिली बडी सफलता, अवैध नशीला पदार्थ के संग एक अभियुक्त गिरपतार

म्बौर-सीतापुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध को अपनी आय का स्रोत बना लेने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बिसवां के नेतृत्व में थाना तम्बौर पुलिस टीम द्वारा थाना थानगांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0 122/22 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त इन्तजार पुत्र अकबर निवासी नवावशाह पुरवा कस्बा व थाना तम्बौर सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके पास से 80 ग्राम अवैध नशीला पाउडर बरामद हुआ है।

बीस हजार रुपये का इनामिया गैंगेस्टर गिरफ्तार

अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त पर 20,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त उपरोक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है जो आर्थिक एवम् भौतिक लाभ हेतु गोवध जैसे अपराध कारित करता है तथा इसके विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में पूर्व में भी करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 190/22 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें