
सीतापुर : एक पेड़ मॉ के नाम वृक्षारोपण जन अभियान 2025 के अन्तर्गत ईदगाह कमेटी के सदर फरहत बेग सनी, मोनिश अहमद द्वारा वृक्षारोपण का कार्य कराया गया। शहर के श्यामनाथ रोड पर सिथत ईदगाह में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें नीम समेत विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। पौधरोपण में सीतापुर के नगर पालिका परिशद के अध्यक्ष प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी, ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष व समाजसेवी फरहतबेग सनी समेत अनेकों लोगों ने वृक्षारोपण किया। इस मौके पर करीब एक सैकड़ा पौधे लगाए गए।
नगर पालिका परिशद के अध्यक्ष प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी, ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष व समाजसेवी फरहतबेग सनी ने कहा कि पौधों से हमें आक्सीजन मिलती है। इसके बिना जीवन संभव नहीं है। सभी लोग कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए।
इस अवसर पर वृक्षारोपण की महत्वता पर बल देते हुए यह संदेश दिया गया कि, पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिये हरव्यक्ति को एक पेड़ मॉ के नाम लगाते हुए उसको संरक्षित करने का संकल्प लें जिससे कि आज के समय में उत्पन्न हो रहे पर्यावरणीय असंतुलन से बचा जा सके। क्योंकि वृक्षारोपण पर्यावरण, वन जीव और मानव जीवन के लिये आवश्यक है।
इस अवसर ईदगाह कमेटी के सदर सनी बेग, मोनिश अहमद, तनवीर अहमद, इकबाल अहमद, सभासद रिजवान अहमद, विनोद गिहार, नितिन सिंह, विष्णु वर्मा, पिंकू गुप्ता, शादाब खान, अच्छे मियां पूर्व सभासद मोहम्मद नबी उर्फ मूलहे,मोव जीशान,सावेद बेग, किशोरी लाल पत्रकार असद जुनैद आदि लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
वाराणसी : बीएचयू के छात्रों के साथ युवा प्रतिनिधियों और विशिष्ट जनों ने की भागीदारी
https://bhaskardigital.com/varanasi-youth-representatives-and/
जालौन : चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने महिला को पीटकर किया घायल, जेवर नगदी लेकर हुए फरार
https://bhaskardigital.com/jalaun-thieves-entered-the-house-2/