Sitapur : मुख्य चौराहे पर गंदगी का अंबार, जिम्मेदार अधिकारी मौन

Sidhauli, Sitapur : कसमंडा ब्लॉक की भंडिया ग्राम पंचायत में मुख्य चौराहे पर जमा कूड़े के ढेर ने ग्रामीणों और दुकानदारों का जीना मुहाल कर दिया है। मस्जिद के सामने एक खाली पड़े प्लाट में महीनों से कचरा डाला जा रहा है, जो अब सड़क तक फैल गया है।

गंदगी से परेशान ग्रामीण

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जरा सी हवा चलने पर न सिर्फ तेज दुर्गंध आती है, बल्कि कूड़ा उड़कर घरों और दुकानों में भी घुस जाता है। यह गंदगी बीमारियों का खतरा बढ़ा रही है और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस समस्या का तुरंत हल करने की मांग की है।

स्वच्छ भारत मिशन की अनदेखी

भंडिया गांव में सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत लाखों रुपए की लागत से एक कूड़ा घर बनवाया गया था, ताकि गांव में सफाई बनी रहे। लेकिन आरोप है कि कमीशनखोरी के कारण यह कूड़ा घर आज तक चालू नहीं हो पाया है। उसकी फर्श भी दरक चुकी है, जो योजना के क्रियान्वयन की हकीकत बयां कर रही है।

इस संबंध में जब कसमंडा ब्लॉक के एडीओ पंचायत संजय सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में पूरी तरह लापरवाही बरत रहे हैं। ग्रामीणों और दुकानदारों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस कूड़े के ढेर को हटवाने और गांव में साफ-सफाई सुनिश्चित कराने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग

Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें