सीतापुर : पम्प मालिकों द्वारा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन का हुआ गठन

  • राहुल जायसवाल अध्यक्ष तो दिनेश अग्रवाल बने महामंत्री

सीतापुर। पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन सीतापुर सिटी की एक बैठक आज जी० के० ग्रांड में आयोजित की गयी जिसमें सीतापुर नगर क्षेत्र के पेट्रोल पम्प मालिकों द्वारा एसोशिएशन का गठन किया गया। जिसमे सर्व सम्मति से राहुल जायसवाल को अध्यक्ष व दिनेश अग्रवाल को महामंत्री चुना गया।

इसी के साथ गोपाल अग्रवाल व उमेश अग्रवाल को संरक्षक, किशन विंदल को कोषाध्यक्ष चुना गया। उपरोक्त बैठक में नगर क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप मालिक गोपाल अग्रगल, उमेश अग्र‌वाल, आलोक श्रीवास्तव, हर्षित श्रीवास्तव, साकेत मुरारका, अमित अग्रवाल, अमित सिंह, तुषार रस्तोगी, राहुल जयसवाल आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन