
- एक ही परिवार के दस लोगों की बिगड़ी हालत
- चार हुए रेफर बाकी का सीएचसी पर चल रहा इलाज
Tambaur-Sitapur : विकास खण्ड बेहटा की ग्राम पंचायत नरना के मजरा पकौरी मे बीती रात गुलगुले खाने के बाद तबियत बिगड़ गई जिससे परिवार के दस लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। हालत बिगड़ने पर चार को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पकौरी निवासी अमरेंद्र कुमार के यहां बीती रात घर मे गुलगुले (मीठे पकौड़े) बने हुए थे परिवार के सभी लोग एक साथ बैठकर खा रहे थे। करीब एक घंटे बाद शिवा और अनीता को चक्कर आने लगा। थोड़ी ही देर मे दोनों बेहोश हो गए जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक श्यामपति, अनीता, कुषमा, आदर्श, सुनीता, शिवांगी, अमरेंद्र व ललित कुमार की भी हालात बिगड़ने लगी। रात करीब साढ़े दस बजे एम्बुलेंस पर सूचना देने के बाद तीन बार मे सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
यहां श्यामपति, शिवा, शिवम, व अनीता की हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाकि छः लोगों का इलाज सीएचसी मे ही चल रहा है जिसमें तीन वर्षीय आदर्श की हालात ठीक नही है।
चिकित्सक डॉक्टर रवि के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे जितने भी लोग आये थे सबकी आंखे लाल थी इसके अलावा वह लोग अपने पैरो पर नही खड़े हो पा रहे थे ऐसे मे पूरा परिवार सहमा हुआ था।
क्या कहते हैं सीएचसी अधीक्षक
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया एक गांव से एक ही परिवार के दस लोग आए है जिनकी हालात रात मे खाने के बाद बिगड़ी थी लक्षणों से पता लगा है कि खाने मे पॉइजिंनिंग मिला है चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है बाकि का इलाज चल रहा है।