
- सीतापुर, लखनऊ, महमूदाबाद, बिसवां, बाराबंकी आदि शहरों को जाने के लिए होता है बसों का आवागमन
रामपुर मथुरा, सीतापुर। रामपुर मथुरा में आजादी के दसको बाद भी बस स्टाप तथा यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण नही हो सका है। कस्बे मे बस स्टॉप तथा यात्री प्रतीक्षालय न होने से यात्रियों को अनेक असुविधाओ का सामना करना पड़ रहा हैं।
रामपुर मथुरा से सीतापुर, लखनऊ, महमूदाबाद, बिसवा, बाराबंकी आदि शहरों को बसों का आवागमन रहता है। सुबह से शाम तक बसें चलती है, लेकिन रामपुर मथुरा में बस स्टाप न होने से बस के लिए यात्रियों को पूछताछ की भी सही जानकारी नहीं हो पाती हैं, बसें रुकने का एक निश्चित स्थान नही है जिससे यात्री इधर-उधर दौड़ते परेशान होते रहते है।
ऐसे में ऑटो, बैटरी चालित रिक्सा टैक्सी से सफर कर रहे है। छोटे वाहनों के आवागमन से सडको पर निरंतर जाम कि समस्या बनी रहती है। यात्री प्रतीक्षालय न होने से यात्रियों को जाड़ा, गर्मी तथा बरसात में रोड के किनारे खड़े होकर घंटो तक इंतजार करना पड़ता है।
गोपाल अवस्थी ने बताया कि यात्री प्रतीक्षालय ना होने से बस के इंतजार में रोड के अगल बगल में यात्री खड़े होते हैं, जिससे आए हादसे व जाम की समस्या बनी रहती है। मोनू शुक्ला ने बताया कि रामपुर मथुरा में बस स्टॉप तथा यात्री प्रतीक्षालय ना होने से बुजुर्ग तथा महिला यात्रियों को बहुत समस्याएं होती है।
गोविंद निषाद ने कहा कि बस स्टाप न होने से यात्रियों को बस आने जाने का सही समय व पूछताछ कि जानकारी न हो पाने से यात्री ऑटो ,ई रिक्सा जैसे वाहनों मे बैठकर सफर करने मे आये दिन चोटिल भी हो रहे है।