
- टैक्स की रसीद पर लिपिक की जगह चपरासी बना रहा हस्ताक्षर
- फर्जी आख्या लगा कर शिकायतों का किया जा रहा निस्तारण
बिसवां-सीतापुर। नगर पालिका परिषद बिसवां में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी लिपिक की जगह काम कर रहे हैं। एक चपरासी तो टैक्स विभाग में लिपिक की कुर्सी पर बैठकर टैक्स की रसीद पर अपने हस्ताक्षर भी बना रहा है। एडवोकेट अनुग्रह गुप्ता के द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लिखित शिकायत की गई है कि नगर क्षेत्र में आम जन की तमाम समस्याओं के संबंध में आने वाली ऑनलाइन शिकायतों का फर्जी आख्या लगा कर निस्तारण किया जा रहा है।
जिससे नगर वासियों की शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। नगर पालिका में लिपिक संवर्ग के 10 पदों के सापेक्ष 6 पदों पर लिपिकीय कर्मचारी कार्यरत हैं। लिपिक संवर्ग के दो कर्मी जिनमें मनीष कुमार व धीरज कुमार जो स्वच्छ व ईमानदार छवि के कर्मचारी के रूप में जाने जाते हैं। इन्हें यह कहकर कार्यालय आने से रोक दिया गया है कि तुम्हें कार्यालय आने की कोई जरूरत नहीं है। तुम्हारा वेतन हर माह समय से तुम्हें मिलता रहेगा।

शायद यह दोनों कर्मी नगर पालिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार में बाधक बन रहे थे। अब उनकी जगह चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को विभिन्न पटल पर बैठा कर नगर वासियों का दोहन किया जा रहा है। नगर पालिका में आम जन की शिकायतों की कोई सुनवाई न होने तथा बड़े पैमाने पर चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों के द्वारा महत्वपूर्ण पटलों पर भ्रष्टाचार किए जाने को लेकर एडवोकेट अनुग्रह गुप्ता के द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की गई है।