
Sitapur : सीतापुर के इमलिया थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में एक तेंदुआ देखे जाने से आस-पास के गांवों में डर का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे मुस्तफाबाद के प्राइमरी स्कूल के सहायक अध्यापक शोभित मिश्रा गांव में सर्वे के लिए जा रहे थे। अचानक सड़क के किनारे उन्हें एक तेंदुआ दिखाई दिया, जिससे वे घबरा गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना गांव वालों और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को दी। इसके कुछ देर बाद ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बताया जा रहा है कि शोभित मिश्रा से दो घंटे पहले एक लड़की ने भी तेंदुआ देखा था, लेकिन उसकी बात पर किसी ने यकीन नहीं किया था।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके में कॉम्बिंग की। हालांकि, वन रेंजर बीनू पाल ने इस बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं दी और कहा कि उनकी टीम जांच कर रही है।
तेंदुए के देखे जाने के बाद से ही मुस्तफाबाद और आसपास के गांवों, जैसे चौंकी तिहार और हरगांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण बहुत डरे हुए हैं और सतर्कता बरत रहे हैं।
यह भी पढ़े : Lucknow : धोखाधड़ी मामले में पूर्व आईपीएस और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज