
Sitapur: आज भी इंसानियत जिन्दा है। बेसहारों का सहारा बनने के लिए लोग बढ़-चढ़ कर हर तरह से सहयोग करते देखे जा सकते हैं। इसी तरह की एक सराहनीय पहल गुरुवार को देखी गई। क्षेत्र में अनाथ बिटिया के हाथ पीले करवाने में बेसिक शिक्षक, शिक्षा मित्र, पत्रकार, पुलिस व समाज के सम्मानित लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उल्लेखनीय है कि प्राथमिक विद्यालय बम्हनावां प्रथम में 2001 से कार्यरत रहे शिक्षामित्र बालक राम निवासी ग्राम मरखापुर का लंबी बीमारी के चलते दुखद निधन हो गया था और उनकी पत्नी जयरानी का भी दो वर्ष पूर्व निधन हो चुका था। बालक राम के कोई पुत्र नहीं था बल्कि दो पुत्रियां थी जिनमें बड़ी पुत्री विजयलक्ष्मी का विवाह 2017 में वह अपने हाथों से कर गए थे, जबकि छोटी पुत्री शिवकुमारी(22) बिल्कुल असहाय और बेसहारा हो गई थी। बालकराम की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय थी, घर में कोई देखभाल करने वाला नहीं बचा था।
ऐसी दशा में शिक्षामित्र संगठन के ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र यादव और महामंत्री कुलदीप सिंह तथा संगठन के अन्य साथियों ने बिटिया शिवकुमारी को सांत्वना देते हुए हिम्मत बंधाई और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। ब्लाक संरक्षक बृजेंद्र सिंह ने शिक्षामित्रों से सहयोग की अपील की। शिक्षक संगठनों ने भी इस पुनीत कार्य में सराहनीय पहल करते हुए शिक्षकों से आर्थिक सहयोग की पहल की जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेंद्र पांडेय एवं महामंत्री सच्चिदानंद अवस्थी ने सहयोग किया और शिक्षकों को सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
अटेवा संघ उपाध्यक्ष दीपक सहाय ने भी सहयोग करने, कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ने स्वयं और अन्य वाह्य सहयोग कराया तथा ब्लाक के कुछ शिक्षकों ने भी भरपूर सहयोग किया और दूसरों से कराया। बिटिया के खाते में लगभग दो लाख रुपए से अधिक की सहयोग राशि एकत्रित हुई। गुरुवार को बिटिया की शादी धूमधाम से संपन्न हुई। बारातियों की सेवा सत्कार के साथ विदाई करते समय उसे एक बड़ा बक्सा, अलमारी, बेड, एक हीरो डीलक्स बाइक, एक रेफ्रिजरेटर व अन्य घर गृहस्थी की सामग्री भेट की गई। क्षेत्र में हुई इस सराहनीय पहल की चहुँओर प्रशंसा हो रही है।
ये भी पढ़ें:
मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/
यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/
Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/