
- सुरक्षा घेरा न होने से कई मवेशी झुलसे, विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल
Maholi, Sitapur : महोली क्षेत्र के पकरिया पाण्डेय गांव में विद्युत पावर कॉर्पोरेशन विभाग की घोर लापरवाही ग्रामीणों के लिए बड़ा खतरा बन गई है। गांव के पंचायत भवन के समीप खुले में रखे गए ट्रांसफार्मर के चारों ओर सुरक्षा घेरा (बाड़) न बनाए जाने से कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
कई मवेशी हुए घायल
गांववासियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर खुले में पड़ा होने के कारण अब तक कई बेजुबान मवेशी करंट की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। मवेशियों के झुलसने की घटनाओं के बावजूद, विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत कई बार की है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की उदासीनता के चलते गांव के बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा भी खतरे में है। ट्रांसफार्मर के आसपास मवेशी अक्सर चरने आते हैं, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है।
ग्रामीणों ने की सुरक्षा घेरा बनाने की मांग
ग्रामीण बल्ला पाण्डेय, मदनपाल, जितेन्द्र, आलोक, दिनेश और अन्य ने स्थानीय प्रशासन एवं विद्युत विभाग से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर के चारों ओर जल्द से जल्द सुरक्षा घेरा बनवाया जाए, ताकि संभावित हादसों पर रोक लगाई जा सके और गांववासियों को राहत मिल सके।
यह भी पढ़े : विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका मंदाना पर लुटाया प्यार










