
- प्रशासन के इस ट्रांसफर नीति पर लोग कर रहे तरह तरह की चर्चा
- जिनका हुआ ट्रांसफर उन्हें हटाया नही जो कर रहे थे अच्छा कार्य उन्हें कर दिया सम्बद्ध
सीतापुर। जिले में तैनात एक बीडीओ को जहा अभयदान दिया गया है वही दूसरे बीडीओ को हटाते हुए उन्हें डीडीओ कार्यालय में तैनात कर दिया गया है। जिसका जितना हो पावर यहाँ पर उसको उसी हिसाब से तैनाती मिलती है।
जी हां सीतापुर जिले में कुछ ऐसा ही हो रहा है। महमूदाबाद ब्लाक में तैनात संदीप कुमार को जिनका ट्रांसफर शासन द्वारा एक महीने पहले मुख्यालय में संबद्ध किया गया है जिसके बावजूद वो ब्लॉक में ही डटे हुए हैं उनके ऊपर शासन के आदेशों का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है जबकि बेहटा ब्लॉक में तैनात संदीप कुमार जो कि शासन की मंशा के अनुरुप कार्य कर रहे थे जिनका ट्रांसफर दो दिन पूर्व करते हुए डीडीओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। लोगो मे इस बात को लेकर जोरो से चर्चा हो रही है कि यह सरासर गलत है। इसको लेकर लोग दबी जबान से प्रशासन पर उंगली उठा रहे है।
बताते चलें कि बीते दिनों ब्लाक लहरपुर में तैनात बीडीओ प्रीति तिवारी को विकासखंड एलिया को भेजा गया है। वहीं पूर्व में ब्लाक एलिया में तैनात विवादित बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह को तीन माह बाद लहरपुर ब्लाक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अरुण कुमार वर्मा को ब्लाक बेहटा में नई तैनाती दी गई है। वहीं ब्लाक बेहटा में तैनात बीडीओ संदीप कुमार को प्रतीक्षारत करते हुए डीडीओ कार्यालय में संबंद्ध कर दिया गया है।
आपको बताते चलें कि सीतापुर के ब्लाक एलिया में पूर्व में तैनात बीडीओ शैलेन्द्र सिंह यादव की कमीशनबाजी की शिकायत उप मुख्यमंत्री से होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से ब्लाक एलिया से हटा दिया गया था। जिसके बाद वह फिर से सीतापुर आए और उन्हें पुनः ब्लाक एलिया में ही तैनाती दिए जाने की तैयारी की जाने लगी थी लेकिन दैनिक भास्कर के खबर प्रकाशन के बाद शैलेन्द्र यादव की तैनाती को रोक दिया गया था। करीब तीन माह बाद आज उन्हें फिर से तैनाती दी गई है। लोगो का यह भी कहना है कि केवल एक बीडीओ को को तैनात करने के लिए यह तबादला नीति अपनाई गई है जो कि सरासर गलत है।