सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण अटरिया, पिसावां, तंबौर, मछरेहटा, थानगांव, मिश्रिख की पुलिस टीमो द्वारा मा.न्यायालय में प्रचलित वाद से संबंधित कुल 12 वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है।
थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा वारंटी लालता पुत्र मक्का नि.चौनपुर थाना अटरिया सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी। थाना पिसावां पुलिस टीम द्वारा अंतर्गत धारा 125(3) दप्रसं में वारंटी संतोष पुत्र जदुनाथ नि.पाठकपुरवा थाना टडियावा जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी। थाना तंबौर पुलिस टीम द्वारा वारंटी गनेशी पुत्र हीरालाल रैदास निवासी ग्राम डल्लापुरवा इच्छा थाना तम्बौर जनपद सीतापुर व वारण्टी ठाकुर पुत्र गोविन्द निवासी ग्राम इच्छा थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।
थाना मछरेहटा पुलिस टीम द्वारा वारंटी सुरेंद्र पुत्र फकीरे नि.गउवापुर थाना मछरेहटा सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी। थाना थानगांव पुलिस टीम ने वारंटी सुनील सिंह पुत्र हरेसन सिंह निवासी ग्राम बेलहरी मजरा कोदौरा थाना थानगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी। थाना मिश्रिख पुलिस टीम द्वारा 06 वारंटी संतराम पुत्र ओमप्रकाश, तेजराम पुत्र स्व.जोधेराम, शिवपाल पुत्र रामप्रकाश, नरेश पुत्र नंदलाल, संदीप उर्फ गुलशन पुत्र महेश प्रसाद नि.गण भवानीपुर थाना मिश्रिख तथा उमाशंकर पुत्र नागेश्वर नि.अमटामऊ थाना मिश्रिख सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।