
- पुलिस अधीक्षक ने गोष्ठी में दिए सभी अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा आज 23 मार्च को जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी के साथ गोष्ठी आहूत की गयी। गोष्ठी के दौरान नवागत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह मौजूद रहे। इस दौरान उनके द्वारा प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए निम्न दिशा निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने निर्देशित किया कि आगामी/प्रचलित त्यौहारो के संबंध में की गयी तैयारियो की समीक्षा कर सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी सांप्रदायिक विवाद की सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर यथोचित शीघ्र निस्तारण करें। लाउडस्पीकर, मानक सीमा से अधिक आवाज में न चलाये जायें। त्यौहारों के समय निकाले जाने वाले जुलूस के रूट चेक कर आवश्यकतानुसार व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। कोई भी गैर परंपरागत जुलूस नहीं निकलने दे एवं बिना अनुमति कोई भी कार्यक्रम आयोजित नही होने दे।
परंपरागत जुलूसो में पुलिस बल तैनाती की तैयारियां अभी से सुनिश्चित करें एवम् हिंदु नववर्ष पर विशेष ड्यूटी लगायी जाये। सीसीटीवी कैमरों के संचालन को जांच ले एवम् चालू स्थिति में करायें। थानावार लंबित विवेचनाध्लंबित एसआर केस की समीक्षा कर विभिन्न अभियोगो में वांछित चल रहे अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। संवेदनशील स्थलों पर पी.आर.वी. आदि अन्य पुलिस बल के माध्यम से गश्त बढ़ायी जाये।