
- बाराबंकी के बड्डूपुर के बीबीपुर-शंकरपुर पुल के पास शारदा सहायक नहर के पास मिली थी बाइक व सामान
महमूदाबाद, सीतापुर। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लापता पत्रकार नवनीत पांडेय का कहीं कोई पता अभी तक नहीं चल सका है। गुरुवार की सुबह से एसडीआरएफ की टीम बाराबंकी के बड्डूपुर के बीबीपुर-शंकरपुर पुल के पास शारदा सहायक नहर में लापता की तलाश कर रही है। पुल के पास बाइक व जूते मिलने के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
मालूम हो कि पत्नी से हुए विवाद के बाद पैतेपुर के पांडेहाता के नवनीत पांडेय का 20 मार्च को पत्नी अंकिता पांडेय से विवाद हुआ था। अंकिता पांडेय ने नवनीत के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद 21 मार्च को नवनीत पांडेय लापता हो गए, जिनकी गुमसुदगी परिजनों ने दर्ज कराई थी। 25 मार्च को नवनीत की लोकेशन मथुरा आई और 26 को परिवारजन से बात हुई तो बताया कि आगरा आ गए हैं और वापस आ रहे हैं। इसके बाद बुधवार की शाम पौने चार बजे नवनीत ने पत्नी अंकिता को वीडियो काल की और पत्नी व बेटी और बेटे से बात की थी।
इसके बाद काल कट गई और मोबाइल ऑफ हो गया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ने सर्विलांस सेल की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कराई। लोकेशन बाराबंकी के बड्डूपुर के भगौली के पास शंकरपुर नकटोनी के पास शारदा सहायक नहर पुल की मिली थी। अंधेरा होने के चलते बुधवार की रात गोताखोरों ने नहर में उतरने से हांथ खड़े कर दिए थे। गुरुवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शारदा सहायक नहर में तलाश शुरू की। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लापता नवनीत का कहीं कोई पता नहीं चल सका है। बाइक व जूते मिलने के बाद से परिवार बेहद सदमें में हैं तथा सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
वरिष्ठ पत्रकार का हुआ अंतिम संस्कार –
अटरिया-सीतापुर। क्षेत्र में पत्रकारिता जगत में निपुण व स्पष्ट वाली लेखक पत्रकारिता जगत में अगल नाम व परिचय बनाने वाली श्री अशोक शर्मा हमारे बीच नहीं रहे। अटरिया के वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा का बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया। अगर बात करें पत्रकारिता क्षेत्र में तो कई दशकों से पत्रकारिता जगत में काम कर रहे थे श्री शर्मा जी जिनका लम्बी बीमारी के चलते कल शाम को आकस्मिक निधन हो गया। अशोक शर्मा जी बगैय्या जंक्शन के समीप के समीप रहते थे जो करीब बीस-पच्चीस साल से अधिक समय से दैनिक समाचार पत्र में खबर संकलन का कार्य करते थे। लोगों के मुताबिक वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।
हालत बिगड़ते ही परिजनों ने लखनऊ के विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही स्थानीय पत्रकारों मे शोक की लहर फैल गई। अटरिया थाना प्रभारी समेत इलाके के प्रतिष्ठित व ग्रामीण व मित्र आस पड़ोस के लोग उनके आवास पर पहुंच कर अंतिम विदाई दी व शोक व्यक्त किया।