
- शान्ति एवं कानून व्यवस्था को लेकर राजपत्रित अधिकारियों के साथ की बैठक
सीतापुर। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सीतापुर अंकुर अग्रवाल गुरूवार की देर शाम को सीतापुर पहुंचे। जहां उनके आगमन पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान एसपी द्वारा जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी।
शुक्रवार को नवागत एसपी अंकुर अग्रवाल का वीडियो आधारित मीडिया बयान आया। जिसमें उन्होंने जनता से अपील की कि उनके कार्यालय के दरवाजे सभी के लिए खुले है। पीड़ित अपनी समस्या बताने के लिए किसी भी वक्त संपर्क कर सकता है। अपराधियों को लेकर उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें जेल भेजा जाएगा। पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हिस्ट्रीशीटर की हिस्ट्री खंगााली जाएगी। जो वांछित उन्हें तलाश कर जेल भेजा जाएगा। अपराधियों के लाइसेंस कैंसिंल कराए जाएंगे।
कार्यालय में बैठ कर सुनी समस्याएं
वहीं आज 25 अप्रैल 2025 को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गयी। इस दौरान पुलिस कार्यालय में आने वाले जनसामान्य की समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए।
एसपी के निर्देश पर पुलिस ने किया पैदल मार्च
वहीं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में सुरक्षा/शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने अपने क्षेत्रांतर्गत संवेदनशील स्थानों ग्राम, कस्बा, मोहल्लो, महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानो आदि में पैदल गश्त/फ्लैग मार्च किया जा रहा है एवम् ड्रोन/सोशल मीडिया आदि के माध्यम से सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। पुलिस बल द्वारा आमजनमानस से संवाद स्थापित करते हुए कानून/शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की भी अपील की जा रही है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह एवम् समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा क्षेत्र में भ्रमण एवम् निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर लगे पुलिस