सीतापुर : दो विद्युत वितरण खंडों के बदले गए नाम

  • विद्युत वितरणखंड प्रथम तथा द्वितीय के नामों में हुआ परिवर्तन

सीतापुर। जिले के अंदर स्थित चार विद्युत वितरण खंडों में दो विद्युत वितरण खंडों के नाम बदल गए है। जिनमें विद्युत वितरणखंड प्रथम तथा द्वितीय शामिल है। विद्युत वितरणखंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता यादवेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि वितरण क्षेत्रों एवं उनके अन्तर्गत स्थापित विभिन्न इकाईयों के कार्यालयों को उनके भौगोलिक कार्यक्षेत्र के अंर्तगत स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में शासन के द्वारा दिए गए निद्रेशों क्रम में विद्युत वितरणखंड प्रथम तथा द्वितीय के नाम में परिर्वतन किया गया है।

जिसके तहत विद्युत वितरणखंड प्रथम अब विद्युत वितरणखंड सीतापुर तथा विद्युत वितरण खंड द्वितीय अब विद्युत वितरणखंड सिधौली के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने बताया कि इनके कार्य क्षेत्र में भी कई स्थानों का परिर्वतन किया गया है।

उदाहरण के तौर पर जैसे पहले नैपालापुर व खैराबाद प्रथम में आते थे लेकिन अब यह दोनों द्वितीय यानि सिधौली में आएंगे। इसी तरह से अन्य कई स्थानों के कार्य क्षेत्र दमें परिर्वतन किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें