सीतापुर : मुस्लिमों ने काली पट्टी बांधकर वक्फ संसोधन बिल का किया विरोध

  • वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ काली पट्टी बांधकर अदा की गई ईद की नमाज
  • मुस्लिम समाज के लोगो ने काली पट्टी बांधकर वक्फ संसोधन बिल का जताया विरोध

सीतापुर। जनपद के कस्बा तंबौर में ईद उल फित्र के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज के लोगो ने वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड व जमीअत उलेमा ए हिन्द के आह्वान पर मुस्लिम समाज के लोग सुबह अपने अपने घर से हाथों में काली पट्टी बंधकर ईदगाह व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर वक्फ संसोधन बिल का विरोध जताया।

इस दौरान मौलाना शाहिद अली ने बताया केंद्र सरकार वक्फ संसोधन बिल संसद में पेश कर रही है जो मुसलमानों की इबादतगाहों पर सीधा हमला है। इस संबंध में मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने पूरे देश मे एक अपील जारी कर बताया कि आप लोग काली पट्टी बांधकर विरोध जताकर बताए कि सरकार को बताए हम लोग इस बिल को किसी कीमत कर मंजूर नहीं करेंगे।

मौलाना अबुल खैर नदवी ने बताया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जो मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था है।उसने इस बिल के खिलाफ एक आवाज लगाई कि अलविदा के दिन व ईद के मौके पर आप लोग अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर बिल के खिलाफ आवाज उठाएं और सरकार से कहे हमे तुम्हारा यह बिल किसी कीमत पर मंजूर नही है।

ईद उल फित्र के मौके पर ईदगाह समेत तमाम मस्जिदों ने ईद उल फित्र की नमाज अदा कर देश मे अमन चैन भाईचारा व आपसी सौहार्द की दुआएं मांगी गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह पुलिस बल के साथ पूरे कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई