
सीतापुर। नगर पालिका परिषद सीतापुर की अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने मंगलवार को शास्त्री नगर तपोधाम आश्रम के निकट श्याम सुंदर के मकान से स्वामी दयाल स्कूल तक निर्मित हो रही सीसी रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का खास ख्याल रखा जाये। मोहल्लेवासियों से समन्वय बना कर कार्य किया जाये।
मोहल्ले के रहने वाले एश्वर्य मिश्रा ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से मोहल्ले की सड़के निर्माण की राह ताक रही थी। उन्होंने पालिकाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी मोहल्लेवासियों की इच्छा का सम्मान करते हुए उन्होंने तत्काल मार्ग निर्माण को प्रारंभ करा दिया।
पालिकाध्यक्ष नेहा अवस्थी ने कहा कि ज्येष्ठ माह में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। तीन पालियों में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी। उन्होंने नगरवासियों से अपील की है कि भंडारों का आयोजन करते समय स्वच्छता का ख्याल रखे।
आयोजक भंडारे की तिथि और समय नगर पालिका परिषद को लिखित रूप से दे ताकि पहले से ही साफ-सफाई व्यवस्था का इंतजाम किया जा सके। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। एक दिन पूर्व आयोजन की सूचना मिलने पर पालिका के सफाई कर्मी को साफ-सफाई की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।
अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1 वैभव त्रिपाठी ने बताया कि भंडारा आयोजन की सूचना कंट्रोल रूम नंबर 1533 पर कॉल करके दी जा सकती है। सूचना मिलने पर पालिका की ओर से कार्यक्रम को सुविधाजनक और स्वच्छ बनाने में सहयोग किया जायेगा।
इस मौके पर अंजनी मिश्रा, संकल्प सोनकर, अमन विक्रम सिंह, मुकेश, अनीत मिश्रा, सीमा गौतम, मधु श्रीवास्तव सहित मोहल्ले के कई निवासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’