
- मानकविहीन सड़क बनने पर होगी कार्रवाई
- खुले पड़े नाला पर पत्थर डालने के दिए निर्देश
सीतापुर। नगर पालिका परिषद सीतापुर की अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने शहर के एक वार्ड में बन रही सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही वहां के निवासियों से भी वार्ता की। साथ ही वार्ड से होकर गुजरे एक पुराने खुले पड़े नाला पर पत्थर डालने का कार्य भी शुरू कराने के निद्रेश दिए।
मंगलवार को नगर पालिकाध्यक्ष नेहा अवसथी ने शहर के वार्ड लोहारबाग इनकम टैक्स ऑफिस के सामने मोहल्ला रामनगर में नगर पालिका परिषद सीतापुर द्वारा कराउ जा रहे रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
जहां पर उन्होंने सड़क को मानक के अनुसार बनाने के सख्त निद्रेश तो दिए ही साथ ही निर्माणकर्ता संस्था को चेतावनी दी कि अगर सड़क निर्माण में कहीं से भी गड़बड़ी पाई गई तो भुगतान पर विराम लगाया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने वहां के मोहल्ला वासियों से मुलाकात भी की। मोहल्लावासियों ने उन्हें बताया के यहां से वर्षो पुराना नाला निकला है जिस पर पत्थर नहीं पड़े है।
जिससे छोटे-छोटे बच्चे तथा गोवंश अक्सर गिरकर घायल हो जाते है। उनकी समस्या को सुनकर पालिकाध्यक्ष ने नाला का निरीक्षण किया जो कि वास्तव में खुला था और बेहद गहरा भी था। जिस पर उन्होंने उस पर पत्थर डालवाने का आश्वासन भी दिया।