
- पालिकाध्यक्ष मिश्रिख/नैमिषारण्य का हुआ निधन
- मुख्यमंत्री से मिलकर आई थी पालिकाध्यक्ष
- बीमार होने के चलते समस्त कार्य देख रहे प्रतिनिधि
मिश्रिख-सीतापुर। नगर पालिका परिषद मिश्रिख नैमिषारण्य क्षेत्र में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी के निधन की सूचना मिली। जानकारी के अनुसार काफी समय से बीमार चल रही थी जिसके कारण आज लखनऊ में इलाज के दौरान पालिका अध्यक्ष का निधन हो गया। उन्होंने दो वर्षो के कार्यकाल में अपने प्रतिनिधि बबलू सिंह को कार्य भार सौपकर विकास कार्य किये आज 65 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया।
आपको बता दे कि नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य क्षेत्र में 1.45 करोड़ रुपये से तैयार कान्हा गोशाले में घोटाले की पुष्टि हुई थी। इस मामले में नगर विकास अनुभाग-6 के विशेष सचिव अरुण प्रकाश ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मुन्नी देवी को नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के मुताबिक शिकायतकर्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कान्हा गोशाला में अनियमितताओं की शिकायत की थी। उनके शिकायती पत्र के आधार पर मंडलायुक्त लखनऊ मंडल डॉ. रोशन जैकब को जांच के निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने इस प्रकरण की अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 1 लोक निर्माण विभाग लखनऊ और सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग लखनऊ की संयुक्त कमेटी बनाकर जांच करवाई। उनकी जांच में तीन बिंदुओं पर अनियमितताएं उजागर हुईं इसमें कान्हा गोशाला के भूसा गोदाम की नींव के नीचे पीसीसी मानकविहीन मिली। काऊ शेड में लोहे का अधिक भुगतान पाया गया जबकि मौके पर कम लोहे का भुगतान किया गया है। वहीं कान्हा गोशाला के आरसीसी पिलर का काम कम किया गया है। जबकि इस कार्य के सापेक्ष अधिक भुगतान किया गया है।
इस मामले में नगर विकास विभाग ने नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी को नोटिस जारी कर 15 दिनों में स्पष्टीकरण मांगा था यदि नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी कोई जवाब नहीं देंगी तो उनपर अग्रिम कार्रवाई शुरू हो जाती। सूत्र यह भी दवा कर रहे है कि बीते माह में ही एक और बड़े घोटाले की शिकायत हुई थी जिसमें पालिका अध्यक्ष की जेल जाने की भी नौबत आ गयी थी जिस कारण उन्होंने अपने प्रतिनिधि के साथ मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान ने हमले में इस्तेमाल किए चाइनीज वेपन…एयर मार्शल एके भारती ने कहा- हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ
https://bhaskardigital.com/pakistan-used-chinese-weapons-in-the-attack-air-marshal-ak-bharti-said-our-fight-is-against-terrorists/