सीतापुर: पत्रकार राघवेन्द्र के परिजनों को सांसद की पत्नी ने सौंपी एक लाख की एफडी

  • सांसद की चिकित्सक पत्नी के साथ मौजूद रहे सपा के पूर्व विधायक

महोली-सीतापुर। जिले के महोली के पत्रकार राघवेन्द्र क्रे परिजनों से आज धौरहरा के सांसद आनंद भदौरिया की पत्नी डा. अर्चना सिंह मिली। इस मौके पर उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया तथा हत्याकांड के शीघ्र खुलासा की मांग भी उठाई। साथ ही उन्होंने एक लाख की एफडी परिजनों को सौंपी। इस मौके पर महोली के सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता भी मौजूद रहे।

आपको बताते चलें कि सीतापुर के महोली के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की बीती आठ मार्च कांे उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी गई थी जब वह सीतापुर आ रहे थे। उनके परिजनों को दिलासे देने के लिए कई लीडर पहुंचे लेकिन उनकी आर्थिक मदद करने के लिए सिर्फ दो लोगों को छोड़कर और कोई भी आगे नहीं आया।

सबसे पहले भाजपा के सेउता विधायक ज्ञान तिवारी आगे आए थे जिन्होंने 51-51 हजार की दो एफडी उनके परिजनों को सौंपी थी वहीं अब धौरहरा के सांसद आनंद भदौरिया की पत्नी डा. अर्चना सिंह आज पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के साथ महोली सिथत राघवेन्द्र बाजपेई के घर पर पहुंची और एक लाख की एफडी उनके परिजनों को सौंपी है।

समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष रमेश शुक्ला ने बताया कि पत्रकार राघवेंद्र की पत्नी रश्मि के नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख रुपए की एफ डी बनवाकर दी गई है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष रमेश शुक्ला, सपा नेता मोनू दीक्षित, प्रबुद्ध सभा के जिला अध्यक्ष अविनाश मिश्रा, राजेश चौरसिया, अभिषेक मिश्रा, नितिन मिश्रा, प्रतीक आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई