सीतापुर। मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय लखनऊ में पूर्वोत्तर रेलवे डिविजनल कमेटी की बैठक में सीतापुर सांसद राजेश वर्मा के प्रतिनिधि महेश शर्मा के तौर पर रहना हुआ। बैठक में सांसद राजेश वर्मा की ओर से मेरे द्वारा जनपद से जुड़ी रेलवे की कई समस्याओं व मांगो को रखा गया। प्रमुख रुप से सीतापुर होते हुए वन्देभारत ट्रेन चलाने, सीतापुर से दिल्ली के लिए एक डबल डेकर ट्रेन संचालित करने, लखनऊ से सीतापुर रेल लाइन का दोहरीकरण करने, सीतापुर से मुंबई जाने वाली त्रैसाप्ताहिक ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए 2 जनरल कोच और बढ़ाने, व्यापारियों की मांग पर सीतापुर से कानपुर (वाया लखनऊ) एक मेमू ट्रेन का संचालन शुरू करने।
लखनऊ में आयोजित हुई पूर्वोत्तर रेलवे डिविजनल कमेटी की बैठक में महेश शर्मा ने रखे कई प्रस्ताव
नैमिषारण्य तीर्थ को सीतापुर होते हुए हरिद्वार व अयोध्या से जोड़ने के लिए नई ट्रेन चलाने, दैनिक यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सीतापुर से लखनऊ जाने के लिए सुबह 6 बजे के आसपास एक ट्रेन का संचालन शुरू करने, गाड़ी संख्या 05087 जिसका संचालन डालीगंज तक है।
चारबाग तक बढ़ाने, बिसवां, महमूदाबाद, गोंडा जाने वाले यात्रियों के हित मे गाड़ी संख्या 4353 का संचालन बुढ़वल तक करने, गाड़ी संख्या 05453 गोंडा से शाहजहाँपुर को पुनः बहाल करने की मांग प्रमुख रूप से की गई। इसके अतिरिक्त सीतापुर, बिसवां, महमूदाबाद, कमलापुर, सिधौली के स्टेशनों में यात्रियों के हित से जुड़े कई अन्य विषयों/समस्याओं पर रेलवे के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।