दुष्कर्म में फंसे सीतापुर सांसद राकेश राठौर को लाया जायेगा लखनऊ, प्रयोशाला में होगी वॉइस सेंपलिंग

  • सीतापुर सांसद राकेश राठौर आज विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ में होगी वाइस सेंपलिंग
  • वॉइस रिकॉर्डिंग को राकेश राठौर कर रहे एक्सेप्ट फिर भी पुलिस विवेचना में नहीं करना चाहती कोई कोताही
  • 11 मार्च को उच्च न्यायालय मे जमानत होने से पहले पूरी हो सकती है विवेचना

सीतापुर : सीतापुर जिले के सांसद राकेश राठौर की समस्याएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। दुष्कर्म के आरोप में फंसे राठौर और पीड़िता का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिससे मामला और पेचीदा हो गया है। सीतापुर सांसद राकेश राठौर को अब कोर्ट द्वारा वॉइस सैंपलिंग के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ भेजे जाने का आदेश दिया गया है।

इस प्रक्रिया के लिए आज 4 मार्च को लगभग 11 बजे विवेचना अधिकारी अनूप शुक्ला, शहर कोतवाली के साथ उन्हें जिला जेल से लखनऊ ले जाने की तैयारी है।

इससे पहले, सांसद राकेश राठौर ने पुलिस से अपनी वॉइस रिकॉर्डिंग साझा की थी, लेकिन विवेचना को सही तरीके से पूरा करने के लिए पुलिस ने वॉइस सैंपलिंग की आवश्यकता समझी है। सांसद राठौर की जमानत याचिका पर उच्च न्यायालय में 11 मार्च को सुनवाई होने वाली थी, लेकिन इसके पहले ही दुष्कर्म आरोपों पर पूरी विवेचना के संपन्न होने की संभावना जताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई