सीतापुर। लोकसभा मिश्रिख व विधानसभा मिश्रिख के अंतर्गत प्रधानमंत्री सड़क योजना से गांव-गांव को सड़क से जोड़ने वाली योजना का शिलान्यास मिश्रिख सांसद अशोक रावत व क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने किया। बताते चलें कि चार सड़के जिनकी कुल दूरी 33 किलो मीटर है करीब 30 करोड़ की सड़क व पुलियों का निर्माण कर उनका लोकार्पण सांसद अशोक रावत ने बुधवार को मछरेहटा खैराबाद मार्ग पर गौरिया चौराहे पर एक कार्यक्रम में किया जिसमें मछरेहटा क्षेत्र के टी 07 से जगन्नाथपुर मार्ग का उच्चीकरण व चौड़ीकरण व एसएमपीएन मार्ग से टेडवा मार्ग का उच्चीकरण व चौड़ीकरण तथा केएमजे रोड से सेनपुर रोड का चौड़ीकरण व उच्चीकरण कार्य, टी 03 मिश्रिख से लक्ष्मणपुर मार्ग का चौड़ीकरण व उच्चीकरण कार्य शामिल हैं जिनकी दूरी क्रमशः5.075 किलोमीटर, 13.175 किलो मीटर, 6.875 किलोमीटर, 7.875 किलोमीटर है।
इसके साथ साथ सांसद व विधायक ने मिश्रिख हरदोई मार्ग पर नहर चौराहे की पुलिया का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कुल 33 किलोमीटर लंबी सड़को का शिलान्यास किया। अपने उद्बोधन में सांसद अशोक रावत ने उपस्थित जन समूह को आश्वस्त कराया कि जल्द ही मछरेहटा को जलालपुर व मिश्रिख से जोड़ने वाली सड़को का भी निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी, मंडल पदाधिकारी गया प्रसाद तिवारी, मछरेहटा प्रधान संघ अध्यक्ष जयपाल सिंह, समाजसेवी राहुल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एसपी सिंह उर्फ गंपू सिंह, ग्राम प्रधान गोरिया श्रवण कुमार, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसागर पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
वहीं मिश्रिख में बुधवार को नगर की हरदोई सीतापुर मार्ग की नहर चौराहा की संकरी पुलिया के चौड़ीकरण व नव निर्माण कार्य के शुभारंभ की अगुवाई सांसद अशोक कुमार रावत व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनीन्द्र अवस्थी ने आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच किया। सांसद अशोक कुमार रावत ने स्वयं फावड़ा चलाकर काम की शुरुआत की। इसके अलावा मिश्रिख मछरेहटा मार्ग के चौड़ीकरण की स्वीकृति जल्द ही दो हजार चौबीस मेंप्रदान की जाएगी जो भी जल्द ही बनना शुरू होगा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी के अलावा सिंचाई विभाग के अभियंता रंजीत कुशवाहा, भास्कर मिश्र, मनोज पाण्डेय, राजन मिश्र प्रधान, अंकित शुक्ला, विकास यादव प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।