
- कोतवाली देहात क्षेत्र की घटना, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
Sitapur : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में आज एक हृदय विदारक दुर्घटना सामने आई है, जहाँ रेलवे लाइन पार करते समय एक मालगाड़ी की चपेट में आने से माँ और उसकी मासूम बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
अवंतीबाई नगर के पास हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अवंतीबाई नगर के आउटर सिग्नल के पास हुआ। मृतका की पहचान काजल (उम्र 23 वर्ष) पत्नी सतेंद्र, निवासी इतवारपुर, सहावर के रूप में हुई है, जो अपनी मासूम बेटी के साथ रेलवे लाइन पार कर रही थीं। मालगाड़ी की तेज रफ्तार की चपेट में आने से माँ और बेटी दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। मृतका की पहचान होने पर उनके पति सतेंद्र और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।











