सीतापुर : शारदा नदी में माँ-बेटी ने लगाई छलांग, तेज धारा में लापता

तम्बौर, सीतापुर : थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर मल्लापुर के मजरा लखनीपुर में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब माँ-बेटी ने अज्ञात कारणों के चलते शारदा नदी में छलांग लगा दी। घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है।

छलांग लगाने वाली महिला के पति राधेश्याम निवासी ग्राम औरंगाबाद ने बताया कि पत्नी और बेटी अक्सर लखनीपुर में एक बाबा के पास दवा लेने जाया करती थीं। शनिवार को भी दोनों दवा लेने गई थीं। तभी सूचना मिली कि माँ-बेटी ने नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि परिवार में किसी प्रकार का विवाद नहीं था, घटना क्यों हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

ग्रामीण कमल किशोर, रामपाल व प्रेम कुमार ने बताया कि उन्होंने दोनों महिलाओं को पहले नदी किनारे खड़ा देखा, इसके बाद अचानक दोनों ने नदी में छलांग लगा दी। जब तक ग्रामीण बचाने पहुंचे, तब तक दोनों महिलाएँ नदी की तेज धारा में बह चुकी थीं।

नायब तहसीलदार दीनानाथ यादव और कानूनगो रमाकांत मौर्य घटना स्थल पर पहुँच गए थे।

थाना तम्बौर अध्यक्ष राकेश सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो महिलाओं के डूबने की सूचना मिली है। पुलिस और पीएससी की टीम नदी में शवों की तलाश कर रही है, हालांकि अब तक शव बरामद नहीं हो सके हैं। शारदा नदी काफी उफान पर बह रही है जिसके कारण बचाव टीम को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय

जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें