Sitapur : डिजिटल क्रॉप सर्वे करने वाले पंचायत सहायकों को वितरित किए मोबाइल

Sitapur : जिलाधिकारी के निर्देश पर डिजिटल सर्वे करने के लिए पंचायत सहायकों को मोबाइल का वितरण शुरू करा दिया गया है। आज शनिवार को विकास खंड पहला में खंड विकास अधिकारी विकास सिंह द्वारा मोबाइल का वितरण किया गया।

आपको बताते चलें कि डिजिटल सर्वे करने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए हैं, जिससे यह पता चल सके कि किस खेत में कौन सी फसल बोई गई है। इस कार्य की जिम्मेदारी पंचायत सहायकों को दी गई है, क्योंकि पंचायत सहायकों से अच्छा उनकी ग्राम पंचायत को दूसरा कोई नहीं जान सकता। लेकिन पंचायत सहायकों ने इस डिजिटल सर्वे का विरोध किया था, जिसमें उन्होंने कई मांगें रखी थीं। इन्हीं मांगों में से एक मांग अच्छा मोबाइल उपलब्ध कराए जाने की थी।

इस पर प्रशासन ने हामी भर दी और जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पंचायत सहायकों को मोबाइल दिए जाएं। इसी क्रम में आज विकास खंड पहला के खंड विकास अधिकारी विकास कुमार सिंह ने अपने क्षेत्र के 20 पंचायत सहायकों को मोबाइल फोन वितरित किए। उन्होंने बताया कि उनके ब्लॉक के 87 पंचायत सहायकों को मोबाइल दिए जाने हैं, जिनमें से पहले दिन 20 पंचायत सहायकों को मोबाइल फोन दे दिए गए हैं। शेष 67 पंचायत सहायकों को सोमवार को मोबाइल फोन दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार

Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें